25 साल से सलेमपुर क्षेत्र की उपेक्षा ही हुई, आशीर्वाद मिला तो एक एक समस्या करूंगा दूर: राजेश मिश्र

सहतवार(बलिया)। सलेमपुर लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी डा राजेश कुमार मिश्रा ने कहा कि पिछले 25 वर्षों से लोकसभा क्षेत्र विकास मे उपेक्षा का शिकार रहा है. जो विकास कार्य होना चाहिए वह नहीं हुआ है. वे रविवार को पत्र प्रतिनिधियों से बातचीत कर रहे थे.

इस दौरान जय हिंद समाज पार्टी ने सलेमपुर लोकसभा मे राजेश मिश्रा को सर्मथन देने कि घोषणा किया. पूवं सांसद राजेश मिश्रा ने कहा कि टीएस बंधे को पक्का कराने के साथ ही इस पर चौड़ी सड़क बनाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी. इससे रोजगार बढ़ने के साथ ही किसानों को भी लाभ होगा. सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र मे मूलभूत सुविधाओं सड़क, पानी, बिजली का स्वरूप बिगड़ा है तथा घोर अभाव है. क्षेत्र मे ट्रामा सेंटर के साथ मेडिकल कालेज व कृषि विश्वविद्यालय स्थापित कराया जायेगा. कांग्रेस पाटीं के घोषित चुनाव संकल्प पत्र को प्राथमिकता से लागू किया जायेगा. जय हिंद पाटीं के राष्ट्रीय अध्यक्ष नन्दलाल निषाद ने कहा कि जाति, मजहब, व धर्म से उपर उठकर राजेश मिश्रा लोगों की सेवा व विकास कार्य करते है. इसलिए पाटीं ने इन्हें समर्थन दिया है. इस दौरान राघवेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख उमाशंकर पाठक, अशोक पाठक, अनिल पाण्डेय, प्रदीप निषाद, रमेश राजभर, राजेंद्र निषाद, हरेराम राम, शशिकांत आदि लोग थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’