खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने किया दूध का परीक्षण

दुबहर, बलिया. खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 के स्थानीय चट्टी पर दूध विक्रेताओं के दूध का चेकिंग किया गया. औचक निरीक्षण से डिब्बे में लेकर शहर की तरफ जाने वाले दूधियों में खलबली मच गई.

 

खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी एवं खाद्य सहायक के नेतृत्व में टीम के सदस्यों ने एक एक कर दूधियों के दूध का सैंपल लिया.

 

उन्होंने बताया कि सैंपल को लखनऊ लेबोरेटरी में टेस्ट किया जाएगा और किसी प्रकार की कमी पाए जाने पर उन दूधियों के ऊपर फाइन किया जाएगा. साथ ही कहा कि दूध के क्रीम को काटकर बेचना भी जुर्म है. ऐसे दूध की बाल्टी पर उनका रेट लिखना होगा. उपभोक्ता को मूर्ख बनाना दंडनीय अपराध है. जांच करने वालों में प्रेम कुमार यादव, चंद्र प्रकाश यादव, अमित अधिकारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’