- रहें सतर्क, लोगों की लापरवाही पड़ रही है भारी: मुख्य चिकित्सा अधिकारी
बलिया. कोरोना संक्रमितों की संख्या जिले में फिर से बढ़ने लगी है ऐसे में उससे बचने के लिए सभी को कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करना जरूरी है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बलिया की जनता से अपील की है कि जिन्होंने कोविड-19 का टीका नहीं लगवाया है, वह अवश्य टीका लगवा लें. इसको लेकर बरती गयी किसी भी तरह की लापरवाही खुद के साथ घर-परिवार के लिए भी भारी पड़ सकती है. यह कहना है नवागत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज कुमार पाण्डेय का.
उन्होंने बताया की जब भी घर से बाहर निकलें मास्क से नाक और मुंह को ढंक कर रखें, सेनेटाइजर साथ रखें, एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाकर रखें, और साबुन से हाथों को बार-बार धोते रहें.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि कोरोना के मामले देश में जिस तेजी से बढ़ रहे हैं वह चिंतनीय है, अगर हम इसी तरह लापरवाह बने रहे तो हालात बहुत ही असामान्य हो जायेगा. इसलिए बचाव के लिए मास्क, सोशल डिस्टेन्सिंग के साथ टीकाकरण कराना भी बेहद जरूरी है. सभी लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें और वैक्सीनेशन करवाएं. इससे हम कोरोना की बढ़ती रफ्तार को काफी हद तक रोक सकते हैं.
उन्होने कहा कि हम सभी को अगर कोरोना बढ़ने से रोकना है तो बहुत आवश्यक होने पर ही घर के बाहर निकलें. अगर कहीं जा भी रहे हैं तो मास्क पहनें, 6 फुट की शारीरिक दूरी बनाए रखें व सेनेटाइजर का उपयोग करते रहें। रेस्टोरेंट में खाने से परहेज करें, बच्चों व बुजुर्गों का ख्याल रखें, बाहर से सब्जी लाने पर अच्छी तरह धोकर ही पकाएं.
कोविड-19 टीकाकरण में जिले की स्थिति:-
वैक्सीन कोल्ड चेन मैनेजर मोहम्मद अबरार ने बताया कि 16 जनवरी 2021 से 10 जनवरी 2022 तक जिले में कोविड-19 टीकाकरण 30 लाख 54 हज़ार 328 लोगों का हो चुका है. हेल्थ वर्कर को फर्स्ट डोज 10425 लगा और सेकंड डोज 10019 लगा. फ्रंटलाइन वर्कर को फर्स्ट डोज़ 12944 और सेकंड डोज 11865 लगा. पंद्रह से 17 वर्ष का फर्स्ट डोज़ 65006. अठारह से 45 वर्ष को फर्स्ट डोज 1053314 और सेकेण्ड डोज 694668 लगा. पैंतालीस से 59 साल को फर्स्ट डोज़ 401977 लगा और सेकेण्ड डोज़ 309137 लगा. साठ वर्ष से ऊपर के लोगों को फर्स्ट डोज़ 274187 और सेकेण्ड डोज़ 210712 लगा है. एहतियात टीका 74 लोगों को लगा है.
(बलिया से नवनीत मिश्रा की रिपोर्ट)