जे एन सी यू में लोक भाषा कवि सम्मेलन का आयोजन 14 सितम्बर को

Folk language poet conference organized in JNCU on 14th September
जे एन सी यू में लोक भाषा कवि सम्मेलन का आयोजन 14 सितम्बर को

 

बलिया. जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय तथा उत्तर प्रदेश लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान (संस्कृति विभाग, उ0प्र0) के संयुक्त तत्वावधान में हिन्दी दिवस के अवसर पर 14 सितम्बर, 2023 को मध्याह्न 12.00 बजे से हिन्दी, भोजपुरी, ब्रज, बुंदेली एवं अवधी लोकभाषा के कवियों का एक कवि सम्मेलन विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया जायेगा.

जनपद में अपने आप में अनूठा यह पहला आयोजन होगा, जिसमें विभिन्न भाषाओं एवं बोलियों के कवि अपनी-अपनी कवितायें प्रस्तुत करेंगे. आमंत्रित कवियों में अशोक बेशरम, प्रयागराज, भालचन्द त्रिपाठी, आजमगढ़, अभिजीत मिश्रा, रायबरेली, अशोक अग्य, वृंदावन, नीलम कश्यप, भिलाई, छत्तीसगढ़, उमेश मिश्रा, रीवा, मध्य प्रदेश एवं ब्रजमोहन प्रसाद ‘अनारी’, बलिया सम्मिलित हैं.

  • विनय कुमार की रिपोर्ट
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’