उड़ाका दल ने 2,37,520 रुपये नगदी बरामद किए

बैरिया (बलिया)। बैरिया थाना क्षेत्र के चांद दियर चौरास्ता के निकट उड़ाका दल प्रभारी विजय शंकर राय, उपनिरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, रवीन्द्र प्रताप यादव ने बुधवार को चेकिंग के दौरान बिना पर्याप्त विवरण के ले जा रहे 2  लाख 37 हजार 520 रुपये बरामद किए.

महाबीर घाट निवासी व्यापारी चंदन यादव के पास से 69  हजार 520 रुपये बरामद हुए. चंदन बिहार के छपरा से मटर बेच कर पिकअप से वापस लौट रहा था. वहीं लाल मोहम्मद निवासी वाकरगंज थाना राहेरिया सराय जनपद दरभंगा, बिहार मटर की छेमी खरीदने के लिए खाली ट्रक लेकर गाजीपुर जा रहे थे. चेकिंग के दौरान उसके पास से एक लाख रुपये बरामद हुए. इसी क्रम में फिरोजपुर जनपद गाजीपुर निवासी बुद्धिराम यादव के पास से 78 हजार रुपये बरामद हुए. पुलिस ने बरामद पैसों को जब्त कर लिया. इसकी सूचना मिलते ही एसडीएम अरविन्द कुमार, सीओ टीएन दुबे, एसओ केके तिवारी, रविन्द्र यादव व सुरेंद्र सिंह पहुंच गए. एक सप्ताह के अन्दर साक्ष्य प्रस्तुत करने की नोटिस जारी किया गया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’