बलिया. जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के सेमेस्टर परीक्षा में डॉ सुचेता प्रकाश, डॉ अजय पाण्डेय, डॉ कौशल पाण्डेय, डॉ रवि प्रताप शुक्ला की टीम द्वारा प्रथम पाली में, गोपाल जी महाविद्यालय रेवती में सैन्य विज्ञान विषय में 2, सुदृष्टी बाबा पी जी कालेज में सैन्य विज्ञान विषय में 2, एवम द्वितीय पाली में टी. डी. कालेज बलिया में एल एल बी में 1, एम ए, 2 छात्रों को नकल करते हुए पकड़ा गया. दूसरी टीम डॉ ममता वर्मा, डॉ धीरेंद्र कुमार, डॉ सचिदानंद ने, प्रथम पाली में श्री नाथ बाबा महाविद्यालय इशारी सलेमपुर में सैन्य विज्ञान में 2, द्वितीय पाली में देवेंद्र पी जी कालेज बेल्थरा में 3 नकलची पकड़े गए.
(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)