सिकन्दरपुर (बलिया)। जनता इंटर कॉलेज के प्रांगण में बुधवार को विद्यालय की तरफ से एक शोक सभा का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यालय प्रबंधन समिति के वरिष्ठ सदस्य डॉ. इमदाद अली वेग व पूर्व प्रधानाचार्य चंद्रमोहन मिश्र के अग्रज चंद्रशेखर सिंह के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
रसड़ा में अध्यापक प्रेमचंद का निधन
साथ ही दो मिनट मौन रहकर गत् आत्माओं की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई. इस मौके पर प्रबंधक केपी सिंह, प्रधानाचार्य अवधेश कुमार सिंह, वीरेंद्र सिंह, रामा शंकर तिवारी, मनिंद्र नाथ वर्मा, दिग्विजय सिंह, श्याम बिहारी, आनंद मोहन सिंह, राजू तिवारी आदि मौजूद थे.
विद्या सिंह नहीं रहीं, शिक्षक बिरादरी में शोक