बाढ़ से हुई क्षति का आकलन करने पहुंची आपदा टीम

बलिया। नई दिल्ली से आई आपदा विभाग की टीम ने जिले के बाढ़ क्षेत्रों में जाकर बाढ़ राहत सम्बन्धी समीक्षा की. लोगों से पूछकर स्थलीय सत्यापन किया कि बाढ़ के दौरान राहत सामग्री आदि मिली थी या नहीं. इसके अलावा बाढ़ से हुई क्षति का भी आकलन किया. कहा कि इसकी रिपोर्ट राज्य व केंद्र को जाएगी.

जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस के साथ गई आपदा विभाग की टीम ने सदर तहसील क्षेत्र के सोहांव क्षेत्र में निकली. पाया कि आरईएस द्वारा बनायी रोड डूबने के कारण क्षतिग्रस्त हो गयी थी, फिर रामपुट चिट में भी लोगों से बात कर राहत सामग्री आदि के बाबत जानकारी ली. गोविन्दपुर व सोहांव में बाढ़ में मृतक के परिवार से भी जरूरी जानकारी ली. इस अवसर पर एडीएम मनोज सिंघल, ईडीएम अभिजात सिंह सहित राजस्व विभाग के अधिकारी साथ रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’