सिकंदरपुर(बलिया)। थाना क्षेत्र के भड़ीकरा में गुरुवार की देर शाम खाना बनाते समय चूल्हे से निकली चिंगारी से लगी आग में दो परिवारों की चार रिहायशी झोपड़ियों सहित उसमें रखे सारे सामान जलकर राख हो गए. गांव के रमाकांत राजभर और सुदर्शन राजभर सड़क के किनारे झोपड़ियां लगा कर रहते हैं. घर की महिलाएं शाम को खाना बना रही थी कि अचानक चूल्हे से निकली चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई. अभी परिजन आग बुझाने का प्रयास रहे थे तबतक आग ने विकराल रूप ले लिया.
http://https://youtu.be/gXFBThbD53c
आग की लपटें इतने भयंकर रूप से निकल रही थी कि समीप जाने का किसी का साहस नहीं हो रहा था. देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और किसी तरीके से आग बुझाने का प्रयास करने लगे. तब तक बहुत देर हो चुकी थी और झोपड़िया तथा उसमें रखा सारा सामान पूरी तरह से जलने लगा. झोपड़ियों में रखे हुए दो सिलेंडर आग.की चपेट में आकर तेज धमाके के साथ पर फट गए. सूचना पाकर मौके पर ग्राम प्रधान संजय राय, एसएचओ राम सिंह हमराहियों सहित पहुंच गए. पर आग इतनी भयंकर थी कि सब मूकदर्शक बनकर खड़े रहे.