पांच साल की मासूम संग दुष्कर्म, आरोपी को पत्नी ने जमकर पीटा

गाजीपुर। गाजीपुर के मुहम्मदाबाद थाना अंतर्गत गौसपुर गांव निवासी पांच वर्षीय मासूम संग गांव के ही एक पचास वर्षीय अधेड़ ने दुष्कर्म किया.

बताया जा रहा है कि गौसपुर गांव की रहने वाली पांच वर्षीय मासूम को गांव का ही एक अधेड़ होली की शाम गांव के बाहर ले कर जा रहा था. मालूम हो कि आरोपी पेशे से धोबी है. पूछने पर आरोपी ने कहा कि उसकी मां के कपड़े देने के लिए लेकर जा रहा हूं. कुछ ही देर बाद एकांत में ले जाकर उसने मासूम संग दुष्कर्म कर डाला और बच्ची को मरा समझ कर मौके से भाग निकला.

गांव वालों की मौके पर भीड़ जमा होने पर धोबी भीड़ में घुस कर अपने आपको निर्दोष साबित करने की नाकाम कोशिश करने लगा, पर उसकी पत्नी उसके कृत को भांप चुकी थी और उसने मौके पर ही अपने पति की पिटाई शुरू कर दी. भीड़ ने धोबी को बल भर पीटने के बाद उसे पुलिस को सौप दिया.

घटना की जानकारी होने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जिला चिकित्सालय में पीड़िता का मेडिकल करवाया. सूचना मिलते ही नवनिर्वाचित सदर विधायक संगीता बलवंत भी अपने समर्थकों संग जिला चिकित्सालय पहुंचीं और मासूम को न्याय दिलाने का विश्वास दिलाया. नगर पालिका चैयरमैन ने कहा कि इस प्रकार के दानवों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए, जिससे सभी को सबक मिल सके. जिला चिकित्सालय में बबुआ वर्मा, रासबिहारी राय, राम हौसले वर्मा, उपेंद्र वर्मा, काशीनाथ वर्मा, मुरलीधर सेठ, अनिल वर्मा, संदीप अग्रहरि, संजय वर्मा, दिलीप वर्मा आदि इस मौके पर उपस्थित रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE