सड़क किनारे सो रहे पांच लोगों को पिकअप ने रौंदा, तीन की ठौर मौत

सिकंदरपुर (बलिया)। मंगलवार को मनियर थाना क्षेत्र में नवका ब्रह्म बाबा मंदिर के पास सड़क पर सो रहे पांच लोगों को पिकअप ने रौंदा. तीन महिलाओं ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ा. एक बच्चे व महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है.

बताया जाता है कि कुछ लोग मंदिर पास सड़क पर ही सो रहे थे. वहां खड़ी एक पिकअप को ड्राइवर ने अचानक मंगलवार की सुबह स्टार्ट किया और सो रहे लोगों को रौंदता हुआ निकल गया. हादसे के बाद ड्राइवर पिकअप छोड़ मौके से भाग निकला. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले थाने  ले आई. खबर लिखे जाने तक शवों का शिनाख्त नहीं हो पाई है, जबकि घायलों का इलाज बलिया जिला अस्पताल में चल रहा है. पुलिस को पीड़ित परिजनों का इंतजार है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’