

रेवती (बलिया)। उप जिलाधिकारी सहायक/निर्वाचन अधिकारी विपिन कुमार जैन के आदेश पर सहायक व्यय प्रेक्षक व उड़न दस्ता की टीम के जांच के बाद उड़ा दस्ता अधिकारी विजय शंकर राय ने रेवती थाने में बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष करमानपुर निवासी विजय बहादुर सिंह, करमानपुर निवासी पप्पू सिंह, नारायणगढ निवासी राजेश सिंह, टेंगरही के पूर्व प्रधान अभय सिंह व दुर्जनपुर निवासी धीरेन्द्र सिंह के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कराया गया है. रेवती थाना अंतर्गत नारायणगढ़ ऊर्फ श्रीकांतपुर निवासी राजेश सिंह के दरवाजे पर शनिवार की देर शाम भारतीय जनता पार्टी की तरफ से नुक्कड़ सभा हुई थी. सभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फोटो छपी 200 टी शर्ट का कार्यकर्ताओं में वितरण करने का मामला सामने आया. इस पर सहायक निर्वाचन अधिकारी बैरिया विपिन कुमार जैन के आदेश पर सहायक व्यय प्रेक्षक व उड़न दस्ता के अधिकारियों ने जांच की. जांच में सही पाए जाने पर तथा वीडियो प्राप्त होने पर उड़न दस्ता अधिकारी विजय शंकर राय ने रेवती थाने में तहरीर दी. अपर पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी बैरिया उमेश कुमार ने बताया कि उड़न दस्ता अधिकारी विजय शंकर राय की तहरीर पर रेवती थाने में धारा 171 बी, 271 ई व 188 आईपीसी के अंतर्गत चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है.
