अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार, 8 बाइक बरामद

पकड़े गए आरोपियों में एक 25 हजार का इनामिया, सरगना पकड़ से बाहर

रसड़ा (बलिया)। कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को रसड़ा के निकट डेहरी चट्टी के समीप चेकिंग के दौरान 25 हजार रूपये के इनामी बदमाश सहित अंतरराज्यीय वाहन चोरों के गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से चोरी के 8 बाइक बरामद किए गए.
पकड़े गए अपराधियों को शनिवार को पुलिस लाइन के मंनोरजन कक्ष में प्रेसवार्ता के दौरान एसपी श्रीपर्णा गांगुली ने पेश किया.

http://https://youtu.be/VfVZCO–Rtw

बताया कि इस समय अपराधियों व चोरों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. डेहरी चट्टी पर चेकिंग की कार्रवाई शुरू की गई. घेराबंदी के बीच बाइक से भाग रहे पांचों अपराधियों को पुलिस ने पीछा कर दबोच लिया.
पुलिस ने बाइक पर सवार 25 हजार के इनामी जवाहर लाल गोंड उर्फ लड्डु पुत्र स्व. राजेंद्र गोंड निवासी नगपुरा थाना चितबड़ागांव सहित राजकुमार उर्फ मन्नु यादव पुत्र कमला यादव निवासी उनाई-रसड़ा, राहुल चौरसिया पुत्र कवलदेव तथा संदीप कुमार यादव पुत्र श्रीराम यादव निवासी टीकादेवरी, अविनाश यादव पुत्र कन्हैया यादव निवासी डुडा बिहरा-सिकंदपुर को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ के दौरान निशानदेही पर पुलिस ने गिरफ्तार राजकुमार के घर छापा मारकर चोरी की पांच बाइक बरामद कर किया. आरोपियों ने बताया कि वे पूर्वांचल के गाजीपुर, बलिया, मऊ सहित अन्य जनपदों से बाइकों को चुरा कर उनका नम्बर बदलकर बिहार ले जाकर बेंच देते हैं. एसपी ने बताया कि 25 हजार के इनामी बदमाश जवाहर लाल गोंड पर गैंगेस्टर सहित 7 अन्य मुकदमे चल रहे है. गैंग का सरगना अजय साहनी है, जिसकी गिरफ्तारी हेतु दबिश शुरू कर दी गई है. इस दौरान रसड़ा प्रभारी ज्ञानेश्वर मिश्र सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’