प्रबंधक सहित पांच पर अपहरण का मुकदमा दर्ज

रसड़ा (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के सिसवार खुर्द गांव से एक माह पूर्व गायब हुई युवती के पिता के तहरीर पर पुलिस ने रविवार को स्कूल के प्रवन्धक समेत पांच लोगों पर अपहरण का मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही में जुट गयी. सिसवार खुर्द निवासी सत्येन्द्र यादव पुत्र चन्द्रिका यादव ने कोतवाली में दिये तहरीर में आरोप लगाया की 23 अक्टूबर 2017 को कानपुर देहात जनपद भोगनीपुर थाना के नाथुआपार निवासी एक युवक ने शादी का झांसा देकर मेरी पुत्री का अपहरण कर लिया. युवक भीमपुरा स्थित एक कॉलेज में कर्मचारी है. पीड़ित ने आरोप लगाया कि स्कूल के प्रबन्धक से पूछने बताया कि लड़की को बुला देंगे. लेकिन मेरी पुत्री अभी तक नहीं आयी है. आशंका जतायी की मेरी पुत्री की हत्या भी की जा सकती है. पिता की तहरीर पर पुलिस ने प्रवन्धक समेत पांच लोगो पर अपहरण का मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही प्रारम्भ कर दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’