


सहतवार(बलिया)। क्षेत्र के ग्राम सभा आसमानठोठा मे रविवार के दिन मे 12 बजे के अचानक आग लगने से चार परिवार के 5 रिहायसी पलानी सहित उसमे रखा सारा समान जलकर राख हो गया. आग से दो बकरी झुलसकर मर गयी. वही एक पड़िया व एक बच्ची झुलस गयी. बच्ची का ईलाज रेवती हास्पिटल मे कराया गया. आस पास के लोगों ने किसी तरह से आग पर काबू पायी.
रविवार के दिन मे 12 बजे के करीब ग्राम सभा आसमानठोठा निवासी ढोढा चौहान के पलानी मे अचानक आग लग गयी. जिसमे उसकी उसमे बंधी एक पड़िया झुलस गयी. वही उसके दो पलानी मे रखा सारा समान जलकर राख हो गया. देखते ही देखते आग ने बिकराल रूप धारण कर बगल मे रहने वाले चन्द्रमा के एक पलानी को चपेट मे ले लिया. जिससे उसमे बधी दो बकरियाँ झुलसकर मर गयी.

चन्द्रमा की डेढ वर्षीया लड़की स्वीटी झुलस गयी. वही चन्द्रादेवी व रुदल के भी एक एक पलानी को आग ने चपेट मे ले लिया. जिससे उसमे रखा कपड़ा आनाज व सारा समान जलकर राख हो गया. आस पास के लोग ने पम्पिगसेट चालू कर किसी तरह से आग पर काबू पायी.