कुदरत का कहरः आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पांच की मौत

breaking news road accident

वाराणसी। बुधवार को देर शाम तक बनारस और आसपास के जिलों में मूसलाधार बारिश हुई. भदोही में सायं पांच बजे के बाद करीब दो घंटे तक मूसलाधार बारिश होने से कई इलाकों में भारी जलभराव हो गया. जबकि मिर्जापुर और चंदौली में करीब दो घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई.

मिर्जापुर में बुधवार की शाम 3.30 बजे गरज-चमक के साथ शुरू हुई तेज बारिश सायं 6 बजे तक जारी रही. इस दौरान बिजली गिरने से कछवां क्षेत्र के छोटी बरैनी निवासी विकास (22), लालगंज क्षेत्र में बरडीहा निवासी रामगती कोल और पड़री क्षेत्र के चांदलेवा गांव में सूरज (12) पुत्र नंदलाल की मौत हो गई, जबकि चार लोग झुलस गए हैं. सोनभद्र में शाम चार बजे तेज बारिश के बीच चोपन क्षेत्र के कुरहुल गांव में बिजली गिरने से पानपती (48) और बेलवनिया निवासी सुमन (16) पुत्री जगदीश की मौत हो गई. वहीं छह लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’