सिकन्दरपुर (बलिया)। क्षेत्र के परम धाम डूंहा के प्रांगण में गीता जयंती के अवसर पर पांच दिवसीय अद्वैत शिव शक्ति यज्ञ का आयोजन आज से किया गया है. यह जानकारी देते हुए परम धाम के हरी ब्रह्मचारी ने बताया कि यज्ञ हेतु कलश यात्रा आज ही निकाला जाएगा. बताया कि यज्ञ के दौरान रोजाना संत स्वामी ईश्वरदास ब्रहमचारी का प्रवचन होगा.