श्रमिकों को पांच करोड़ हितलाभ प्रमाण पत्र का वितरण किया गया

live blog news update breaking

श्रम एवं सेवायोजन मंत्री की अध्यक्षता में हुआ कार्यक्रम
बलिया. श्रम प्रवर्तन अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि 11.3.2023 को श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर मुख्य अतिथि की अध्यक्षता में श्रम विभाग बलिया में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत हितलाभ प्रमाण पत्र वितरण किया गया जिसमें पुत्री विवाह सहायता योजना के अन्तर्गत 882 लाभार्थियों के सापेक्ष कुल रू0 4,85,10,000/- (चार करोड़ पचासी लाख दस हजार ) एवं “निर्माण कामगार अन्त्येष्टि सहायता योजना के अन्तर्गत 25 लाभार्थियों के सापेक्ष कुल रु० 6,25,000/- की धनराशि वितरित की गयी.

साथ ही श्रम एवं सेवायोजन विभाग के अन्तर्गत 2,000 बेरोजगार लोगों का रजिस्ट्रेशन कर रोजगार प्रदान किया गया.
कार्यक्रम में दानिश आजाद अंसारी राजमंत्री, रविन्द्र कुशवाहा सांसद सलेमपुर, सकलदीप राजभर राज्यसभा सांसद, जयप्रकाश साहू भाजपा जिलाध्यक्ष, छटट् राम पूर्व मंत्री इत्यादि जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’