गाय चोरी के आरोप में पांच धराए, तीन नाबालिग

Five arrested on charges of cow theft, three minors
गाय चोरी के आरोप में पांच धराए, तीन नाबालिग

 

बलिया. शहर कोतवाली पुलिस ने गाय चोरी के आरोप में तीन बाल अभियुक्त सहित कुल पांच अभियुक्तों को बुधवार की दोपहर दो बजे आनंद नगर से गिरफ्तार किया. पांच अभियुक्तों के पास से कुल 1570 रूपए नकद बरामद हुआ. पकड़े गए अभियुक्तों का नाम सुधीर यादव उम्र 20 व पीयूष यादव उम्र 19 है. जबकि तीन अभियुक्त नाबालिग है.

पूछताछ में अभियुक्त सुधीर यादव ने पुलिस के सामने गलती की माफी मांगते हुए गाय चोरी करने के सम्बंध मे बताया कि साहब मै अपने साथी पीयूष यादव व अन्य तीन साथियों के साथ मिल कर गाय चोरी किये और पीयूष यादव ने उसे 4000 रूपये में बेच दिया और हम चारो ने आपस में रूपये बांट लिये. पुलिस तीन बाल अभियुक्तों को सुधार गृह भेजन के साथ ही दो अन्य बालिग अभियुक्तों को संबंधित धाराओं में न्यायालय चालान कर दिया.

  • आशीष दुबे
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE