मछुआरों को आर्थिक रूप से बनाया जाएगा सशक्त

Fishermen will be made financially empowered
मछुआरों को आर्थिक रूप से बनाया जाएगा सशक्त
बलिया में निषाद वोट सब्सिडी योजना लागू

बलिया. वित्तीय वर्ष 2023-24 में मत्स्य पालन विभाग में संचालित निषाद वोट सब्सिडी योजना अन्तर्गत मछुआरो को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने व उनके जीवन स्तर को सुधारने के उद्देश्य से निषाद वोट सब्सिडी योजना शुरू की गयी है.

जन सामान्य को आच्छादित करने के लिए आनलाइन आवेदन प्राप्त करने हेतु विभागीय पोर्टल hhh/fisheries. up.gov.in 01 से 31 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है. इसके तहत पात्र आवेदकों को नाव खरीदने के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध करायी जायेगी. नाव के कुल मूल्य रू0 67000.00 में से 40 प्रतिशत अनुदान के रूप में लाभार्थियों को मिलेगी.

जिन मछुआरों के पास पट्टे या निजी तालाब 0.400 हे० का उपलब्ध हो वह भी योजना हेतु पात्र है. योजनान्तर्गत परियोजनाओं का विवरण इकाई लागत आवेदन करने की प्रक्रिया आवेदन के साथ संलग्नक किये जाने वाले अभिलेख व विस्तृत विवरण विभागीय पोर्टल पर देखा जा सकता है.

इसके अतिरिक्त अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय मत्स्य पालक विकास अभिकरण बलिया मुहल्ला बनकटा से जानकारी प्राप्त की जा सकती है. यह जानकारी मुख्य कार्यकारी, मत्स्य पालक विकास अभिकरण अधिकारी संजय कुमार ने दी है.

बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’