सिकंदरपुर में बिना अनुमति DJ के खिलाफ पहली कार्यवाही

क्षेत्राधिकारी ने मांगा अनुमति पत्र, नहीं मिलने पर भेजा थाने

सिकंदरपुर(बलिया)। थाना क्षेत्र के सिसोटार गांव निवासी एक व्यक्ति के लड़के की शादी में रसड़ा जा रहे DJ को क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर विजय प्रताप यादव ने बस स्टेशन चौराहा पकड़ा. क्षेत्राधिकारी द्वारा परमीशन के कागजात मांगने पर DJ मालिक स्वीकृति पत्र नहीं दिखा पाया.

पहली बार DJ के खिलाफ की गई. पुलिस की कार्रवाई चर्चा की विषय बनी हुई है. सिसोटार निवासी बृजेश राजभर के पुत्र की बारात शनिवार की शाम को रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के अमरपुरा गांव में जा रही थी. बरात परिछावन के बाद जैसे ही रसड़ा जाने के लिए बस स्टेशन चौराहा पर पहुंची कि वहां मौजूद क्षेत्राधिकारी ने उसे रोका, DJ मालिक से परमिशन का कागज दिखाने को कहा. मालिक द्वारा परमिशन का कागज SDM के पास होने की बात बताने पर क्षेत्राधिकारी भड़क गए और तत्काल उन्होंने DJ को वाहन सहित थाने पर भिजवाकर आवश्यक कार्रवाई करने की स्थानीय पुलिस को निर्देश दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’