![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
इलाहाबाद। सरकारी उच्च प्राथमिक स्कूलों में शारीरिक शिक्षा विषय के 32022 अंशकालीन अनुदेशकों की भर्ती के लिए पहली काउंसलिंग 4 से 9 अप्रैल के बीच होगी. बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर कहा है कि वे जिला स्तर पर दो गुना सूची तैयार कर 31 मार्च तक जिला चयन सूची से अनुमोदित करा लें.