बलिया लाइव ब्यूरो
बलिया। बलिया नगर क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर शीशमहल सिनेमा हाल के पास नवमी शर्मा (60) की बाइक की टक्कर से मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सहतवार थाना क्षेत्र के बिसौली गांव निवासी नवमी शर्मा तिवारी आरा मशीन पर ही रह कर काम करते थे. शनिवार को सुबह वह अपने आरा मशीन के सामने से गुजर रहे थे कि एक बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में वह हाईवे पर ही गिर पड़े. तेज रफ्तार से आ रही दूसरी बाइक नवमी शर्मा को कुचलते हुए आगे निकल गई. आसपास के लोगों ने समाजवादी एंबुलेंस सेवा को बुलाकर नवमी को जिला अस्पताल भिजवाया. वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. देर शाम उनके शव को उनके पैतृक आवास बिसौली भिजवाया गया. इस घटना से उनके परिवार के सामने संकट उत्पन्न हो गया है. पूरा गांव गमगीन है.