असिस्टेंट बैंक मैनेजर को मारी गोली, मऊ रेफर

रसड़ा (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के रसडा- मऊ मार्ग स्थित महतवार चट्टी  के समीप बाइक सवार दो बदमाशों ने बाइक सवार बैंक कर्मी को सोमवार की रात्रि गोली मारकर घायल कर दिया. गोली मार कर हमलावर भागने में सफल रहे. घायल बैंककर्मी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. वहां बैंक कर्मी की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने मऊ के लिए रेफर कर दिया. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दो अज्ञात हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट पंजीकृत कर कार्रवाई में जुट गयी है.

इसे भी पढ़ें – बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली, मऊ रेफर

मऊ जनपद के हलधरपुर थाना क्षेत्र के गढवा निवासी दीपक कुमार पाण्डेय (28 वर्ष) पुत्र ओमप्रकाश पाण्डेय गाजीपुर जनपद के लट्ठुडीह स्थित बैंक ऑफ इंडिया में असिस्टेंट मैनेजर के रूप में कार्यरत है. दीपक पाण्डेय बैंक से काम निपटा पर बाइक से घर लौट रहे थे.  बाइक सवार दो बदमाशों ने दीपक को पीछे से गोली मार दिया. पीठ में गोली लगने से दीपक वहीं पर गिर गये. हिम्मत करके बैंककर्मी किसी तरह भाग कर नगर के प्यारेलाल चौराहा पर पंहुचकर गिर गए.

आसपास के लोगों ने दीपक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुचाया. वहां दीपक की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने मऊ के लिए रेफर कर दिया. रात्रि में ही  क्षेत्राधिकारी श्रीराम,  कोतवाल जगदीश चन्द्र यादव ने घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गये तथा घायल युवक को मऊ ले जाकर भर्ती कराया. पुलिस रिपोर्ट पंजीकृत कर जांच पड़ताल में जुट गयी है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’