बैरिया(बलिया)। दोकटी थाना क्षेत्र के सोनबरसा मौजा में एक खेत में शुक्रवार के दिन अज्ञात कारणों से लगी आग से करीब दस कट्ठा गेंहू की खड़ी फसल जल कर खाक हो गयी. हवा का सह पाकर बढ़ती आग की लपटों के चलते ग्रामीणों को आग बुझाने में काफी मसक्कत करनी पड़ी. सूचना के बावजूद फायर दस्ता घटनास्थल पर नहीं पहुंचा.
दोकटी थाना क्षेत्र के सोनबरसा मौजे के एक आराजी नम्बर में फतेहपुर निवासी बरमेश्वर सिंह का गेंहू के खेत में आग लगी थी. गेंहू पककर तैयार भी हो गया था. अब बस काटने की तैयारी थी इसी बीच शुक्रवार के दोपहर में खेत में अचानक आग लग गई. तेज हवा के चलते देखते ही देखते करीब दस कट्ठा खड़ी गेंहू की फसल जल गयी ग्रामीणों ने बगल की बोरिंग चलाकर किसी तरह आग पर काबू पाया मौके पर पुलिस भी पहुँची थी. भ्रमण में निकले बलिया सांसद भरत सिंह भी आग लगे जगह पर पहुच स्थिति को देखे लेकिन देर तक सूचना के बाद आग बुझने तक अग्नि शमन गाड़ी मौके पर नही पहुंच सकी थी. हालाकि लोगों को अग्नि शमन गाड़ी की प्रतीक्षा थी. जो नही आई.