सिकन्दरपुर (बलिया)। सोमवार को तड़के सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के घुरी बाबा के टोला गांव में पारिवारिक कलह के चलते एक 35 वर्षीय महिला ने अपने शरीर मे आग लगा लिया. जिससे वह बुरी तरह से झुलस गई. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
घुरी बाबा के टोला निवासी देवराज चौहान और उसकी पत्नी अंजू देवी में किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया. जिससे नाराज़ हो कर अंजू ने अपने शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा लिया.
आग जब शरीर मे चारो तरफ फैलने लगा तो वह चिल्लाने लगी, उसके शोर पर परिवार व आसपास वाले लोग तत्काल मौके पर पहुंच आग को किसी प्रकार काबू में कर इलाज हेतु उसे स्थानिय सीएचसी पहुंचाए. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल के लिये रेफर कर दिया.