

बलिया। खेजुरी थाना क्षेत्र के ग्रामसभा हरिपुर में गुरुवार की दोपहर अज्ञात कारणों से लगी आग में जहां दो परिवारों की गृहस्थी का सामान जल कर खाक हो गया, वहीँ एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई. उधर, सदर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत गंगापार के गांव शिवपुर दियर नंबरी में भी आग ने जमकर कहर बरपाया.
अचानक आग की लपटों को देख मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. लोगों के प्रयास से जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक विमला देवी पत्नी तारा चंद की दो और हरिंद्र पुत्र उगन की दो झोपड़ियां जल कर राख हो गई. इस बीच आग की लपटों में फसने से मीरा पत्नी संजीत (24) बुरी तरह झुलस गई. परिजनों ने झुलसी मीरा को सीएचसी खेजुरी पहुंचाया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना पर पहुंचे हल्का लेखपाल और ग्राम प्रधान ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी और हर संभव मदद का भरोसा दिया.


उधर, सदर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत गंगापार के गांव शिवपुर दियर नंबरी में बुधवार को सुबह नौ बजे अचानक बलिराम यादव के घर में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. बलराम यादव के सभी रिहाइशी झोपड़ियां आग के आगोश में समा गई. आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, परंतु सब कुछ जल कर राख हो गया. खाने-पीने सहित गृहस्थी का सारा सामान जल कर खाक हो गया. पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है.