दुबहड़(बलिया)। स्थानीय थानान्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बेयासी-नगवां मार्ग पर गुरूवार की रात शार्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई. इसमें लाखों रूपये की क्षति हुई.
बेयासी ढ़ाला पर स्थित शाह कटरा में स्थित मुन्ना शाह व शौकत शाह ने बताया कि गुरूवार की रात में बिजली कई बार आई और गई. अनुमान है कि इसी वजह से शार्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई होगी. आग पकड़ते ही सारा सामान धूं-धूं करके जलने लगा. इसकी सूचना फायर ब्रिगेड तथा दुबहड़ थाना को दी गई. फायर ब्रिगेड के पहुंचते-पहुंचते सामान जलकर राख हो गया. शौकत शाह ने बताया कि इसमें कम्प्यूटर, लैपटॉप, फोटो स्टेट, लेमिनेशन मशीन, इनर्वटर, चार्जर, इलेक्ट्रानिक सामान आदि लगभग चार लाख का सामान जल गया है. नगवां के प्रधान प्रतिनिधि विमल कुमार पाठक ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लेने के बाद राजस्व अधिकारियों को सूचित किया है. आसपास की दुकानों को भी इस घटना में आंशिक क्षति हुई हैं.