पन्दह (बलिया)। सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के जमुई चट्टी पर सोमवार की रात में दो गुमटियों में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. जिससे दुकान में रखे हजारों के सामान व नगदी जल कर राख हो गया.
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बरहुंचा गांव निवासी फूल मोहम्मद पुत्र नसरुद्दीन के बाल कटिंग व शैलेश राम पुत्र रामसकल राम के पान की दुकान गुमटी थी. सोमवार की रात दोनों गुमटियों में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. घटना की जानकारी दुकानदारों को मंगलवार की सुबह लगी. जब लोगों ने जली हालत में गुमटियों को देखकर सूचना दिया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार के दिन में भी दुकानदारों से किसी के साथ कहासुनी हुई थी. इसमें 100 नंबर की पुलिस भी पहुंची थी, लेकिन किसी पक्ष द्वारा कार्रवाई के लिए तहरीर नहीं दी गई, जिसके कारण पुलिस बैरंग लौट गई.