रेवती बाजार के जनरल स्टोर में आग, सब कुछ जल कर खाक

बड़ी मुश्किल से आग को आसपास बढ़ने से रोका जा सका

रेवती(बलिया)। थाना अंतर्गत गुदरी बाजार त्रिमुहानी स्थित एक जनरल स्टोर में आग लग जाने से लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाकर उसे अगल बगल बढ़ने से रोका जा सका.
प्राप्त जानकारी के अनुसार रेवती नगर पंचायत निवासी नंदलाल चौरसिया की श्रीनारायण केक स्टोर के नाम से जनरल स्टोर की दुकान है. रविवार को भोर में 4 बजे के लगभग अचानक जनरल स्टोर की दुकान से आग की लपटें निकलने लगी. शॉर्ट सर्किट से लगी आग लगने की आशंका व्यक्त की जा रही है. दुकान में रखे गए लाखों रुपए के सामान जलकर खाक हो गए. दुकान पर केक, कोल्ड्रिंक्स, बिस्किट, नमकीन, साबुन, तेल, क्रीम, टॉफी, चॉकलेट आदि बुनियादी सामान बिकता था. अचानक दुकान में लगी आग के कारण चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई. बाजार से लोग शोरगुल करते हुए इधर-उधर भागने लगे और पीड़ित दुकानदार के घर इस बात की सूचना दी गई. जब नंदलाल चौरसिया और उनके परिजन अपने दुकान की स्थिति को देखें तो अवाक रह गए. सब कुछ जल चुका था. दुकान के सारे सामान दुकान में रखा दो फ्रीजर एक फ्रिज अलमारी काउंटर विद्युत पंखे और नगदी सहित सब कुछ जलकर खाक हो चुका था. घटना की सूचना पर रेवती पुलिस मौके पर पहुंच गई और फायर ब्रिगेड को इस बात की सूचना दी. लगभग 1 घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची. घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’