झोपड़ी में लगी आग, सबकुछ जलकर खाक

सुखपुरा(बलिया)। समीपवर्ती गांव सुल्तानपुर मे शनिवार की रात टुनटुन पुत्र शिवबचन गोड़ के झोपड़ी नुमा घर मे आग लग जाने के कारण हजारों रूपये के सामान जलकर राख हो गये. प्रतिदिन की भांति रात को खाना खाने के बाद परिजन सो रहे थे कि चूल्हे की राख मे बची चिंगारी ने झोपड़ी को चारों तरफ से घेरे गये फूस के टाट को पकड़ लिया. आग की गर्मी मिलने पर झोपड़ी मे सो रहे लोगों को आग लगने का एहसास हुआ. तबतक काफी देर हो चुकी थी. लगभग आधी झोपड़ी आग के चपेट आ चुकी थी. किसी तरह टुनटुन ने परिजनों को बाहर निकाल कर उन्हें सुरक्षित किया. इसी बीच अंदर बंधी बकरी झुलस गयी. इस अग्निकांड मे टुनटुन का सबकुछ स्वाहा हो गया, न तो उसे खाने को कुछ बचा है और न ओढ़ने बिछाने को. शरीर पर का कपड़ा ही केवल बच पाया है. इसकी सूचना इलाकाई लेखपाल के अलावे थाना सुखपुरा को दे दी गयी है. प्रधान देवन्ती देवी ने जिला प्रशासन से पीड़ित को तत्काल अहेतुक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’