बैरिया, बलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के रानीगंज बाजार स्थित स्टेट बैंक शाखा के पास अवस्थित एक बैटरी की दुकान में रविवार की रात बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग में लाखों रुपये की बैटरी तथा कैश बॉक्स में रखें कुछ नकदी तथा अन्य कागजात जलकर खाक हो गए. दुकान के मालिक गंगा पांडे के टोला निवासी राघवेंद्र यादव उर्फ रामायणजी ने बताया कि रोज की बात रविवार को शाम 6 बजे अपनी दुकान बंद कर मैं घर चला गया था. आज भोर में मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों ने फोन करके बताया कि आपकी दुकान से धुआं और आग की लपटें निकल रही है. मैं जब तक दुकान पर पहुंचा सब कुछ जलकर राख हो गया था. सूचना के काफी देर बाद मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड दस्ता को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा और लोगों ने उन्हें मौके से भगा कर स्वयं ही आग को बुझाया.
(बैरिया से संवाददाता वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)