गोपाल नगर दियारे में खलिहान में अग्नि का तांडव

झुलस कर एक महिला की मौत, दूसरी गम्भीर
विलम्ब से पहुंचे फायर ब्रिगेड दस्ता व एम्बुलेंस

बैरिया (बलिया)। रेवती थाना क्षेत्र के गोपाल नगर दियारे में मंगलवार की दोपहर में अज्ञात कारणों से लगी आग में लगभग 70 परिवारों के खलिहान में रखें एक लाख से भी अधिक गेहूं के बोझ जल कर खाक हो गए. वहीं लगभग 5 दर्जन से अधिक लोगों की रिहाइशी झोपड़ियां जल कर खाक हो गयी हैं.

https://youtu.be/HrfNyDJt06Q

इस घटना में संजू देवी (30 वर्ष) पत्नी अमरनाथ यादव की आग में झुलसने से मौत हो गई. वही संजू की सास फुलेश्वरी देवी पत्नी रामविचार गंभीर रूप से झुलस गई हैं. सूचना के लगभग डेढ़ घंटे बाद फायर ब्रिगेड दस्ता मौके पर पहुंचा. वहीं मौके पर पहुंचे एसएचओ रेवती शशिमौलि पांडेय के नाराज होकर बार-बार फोन करने के बाद भी दो घंटे बाद एंबुलेंस पहुंचा और फुलेश्वरी देवी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा ले जाया गया.

मंगलवार के ठीक दोपहरी में रामेश्वर यादव के खलिहान में रखे गेहूं के टाल से शुरू हुई. आग की लपटें हवा का साथ पाकर एक-एक करके चंदेश्वर यादव, रामेश्वर, नागेश्वर, अवध, गुप्तेश्वर, श्रीकांत, सुदामा, शंभूनाथ, लल्लन, रामचंद्र, पूर्व प्रधान दूधनाथ, राजनारायण सहित पांच दर्जन से अधिक लोगों के खलिहान को अपने आगोश में लेते हुए लपलपाती आग की लपटे रिहाइशी झोपड़ियों को भी अपने आगोश में लेती चली गई.

वहां का दृश्य बड़ा ही भयानक था. काफी विलंब से पहुंचे फायर ब्रिगेड दस्ता ने आसपास के तीन-चार नलकूपों को चालू करा कर ग्रामीणों की मदद से आग पर किसी तरह से काबू पाया. मौके पर एसएचओ रेवती शशिमौलि पांडेय काफी पहले ही पहुंच गए थे. जबकि बाद में क्षेत्रीय लेखपाल, कानूनगो, तहसीलदार, एसडीएम और बैरिया विधायक के भाई परशुराम सिंह भी पहुंच गए. घटनास्थल पर रुदन क्रंदन और भाग दौड़ मची हुई है. समाचार भेजे जाने तक पीड़ितों में राहत पहुंचाने की तैयारी चल रही है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’