घाघरा दियरांचल के लमुही ग्राम में आग ने मचाई भारी तबाही

live blog news update breaking

रेवती, बलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत घाघरा दियरांचल के लमुही ग्राम सभा में दो अलग-अलग जगहों पर अज्ञात कारणों से लगी आग में 15 परिवारों की 28 रिहायसी झोपड़ियां उसमें रखा घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया. अगलगी की इस घटना में जहां गाय व बकरी जलकर मर गई वहीं बाइक जलकर नष्ट हो गई.  रेवती थाना क्षेत्र अंतर्गत लमुहीं नई बस्ती में रविवार की देर रात अज्ञात कारणों से आग लग गई.

आग शिवजी यादव के घर से शुरू हुई जो पल भर में विकराल रूप धारण करते हुए अगल-बगल के एक दर्जन परिवारों की 26 झोपड़ियों को अपनी जद में ले लिया.
अगलगी की इस घटना में शिवजी यादव, शंभूनाथ यादव, घुघुली यादव, राजकली देवी, उपेंद्र यादव, मायादेवी, नागेद्र, सत्येंद्र, शिवनाथ यादव, जितेंद्र यादव, रोशन यादव, योगेंद्र यादव,जोगिंदर यादव की रिहायशी झोपड़ियों उसमें रखा घर गृहस्थी का सारा सामान जरूरी प्रपत्र नगदी आदि जलकर राख हो गया.

अगलगी की इस घटना में शिवजी यादव की जहां गाय जलकर मर गई वहीं शंभू यादव की बकरी जल कर मर गई तथा बाइक जलकर नष्ट हो गयी.
उधर लमुही पुरानी बस्ती में अज्ञात कारणों से लगी आग में हरेंद्र सिंह व राजेंद्र की झोपड़िया जलकर नष्ट हो गई. घटना के बाद अग्नि पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे आ गए हैं. बताया जाता है कि सभी अग्नि पीड़ित परिवार 2008 में बाढ़ से विस्थापित होकर इस गांव में आकर बसे थे.
रेवती से पुष्पेंद्र तिवारी की रिपोर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’