शॉर्ट सर्किट से लगी आग, घर का सामान व करीब आठ हजार रुपये नगद जलकर खाक

मनियर, बलिया. मनियर थाना क्षेत्र अंतर्गत मनियर बस स्टैंड के पास ग्राम पंचायत सरवार ककरघट्टी के नावट नंबर 2 में शॉर्ट सर्किट से लगी आग से रियायसी मकान में रखे कपड़ा, सिलाई मशीन ,अन्य सामान, अनाज व करीब आठ हजार रुपये नगद जलकर खाक हो गया.

 

गुलाबचंद राजभर पुत्र शिव बचन राजभर का परिवार प्रतिदिन की भांति खाना खाने के बाद बीती रात करीब 10 बजे छत एवं घर के दरवाजे के बाहर लाइट न होने के वजह से सोने चले गए. रात में 2 बजे करीब किसी ने देखा कि इनके घर की खिड़की से आग की लपटें निकल रही है. उसके शोरगुल मचाने पर परिवार के लोग जगे तो देखा कि घर में आग लगी हुई है. फोन कर तत्काल विद्युत सप्लाई बंद कराया और किसी तरह से आग पर काबू पाया. घर में रखा गैस सिलेंडर को किसी तरह से बाहर निकाला.

(मनियर संवादाता वीरेंद्र सिंह की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’