आग: आधा दर्जन परिवारों की रिहायशी झोपड़ियां जल कर खाक

एक गाय, बकरी व दो मेमने झुलस कर मरे, आग बुझाने के बाद पहुंचा फायर ब्रिगेड दस्ता

बलिया। फेफना कस्बा के फेफना-गड़वार मार्ग के किनारे अज्ञात कारणों से लगी आग में आधा दर्जन परिवारों की रिहायशी झोपड़ीयां तथा उसमें रखा घर-गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया. आग में एक गाय, बकरी तथा उसके दो बच्चे जल मरे. सूचना पर पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन इसके पूर्व ही ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया था.
फेफना-गड़वार मार्ग के किनारे रामदेव राम, गंगाबिशुन राम, श्याम बिहारी, डबलू राम, भुवाल राम व शिवनाथ राम की झोपड़ी में शुक्रवार को अपराह्न अचानक आग लग गई. जब तक लोग कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग की लपटें एक-एक कर आसपास की झोपड़ियों को अपने आगोश में लेती गई. आग में पीड़ितो का कपड़ा, चौकी, चारपाई, अनाज, नगदी आदि जलकर राख हो गया. गंगाबिशुन राम की एक गाय तथा श्यामबिहारी राम की बकरी व उसके दो बच्चे जल मरे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’