दुबहर, बलिया. हल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत परसिया ग्राम सभा के राजभर बस्ती में अचानक लगी आग से 7 परिवार बेघर हो गए है. घटना सोमवार रात्रि 10 बजे की है जब लोग अपने घरों में सो रहे थे. रामनाथ राजभर पुत्र उत्तम राजभर के घर से आग की लपटें निकलने लगी जिससे उसकी रिहायशी झोपड़ी जलने लगी.
रामनाथ के साथ ही उनके 4 पुत्र संतू राजभर ,सोनू राजभर ,बबलू राज भर एवं पिंटू राजभर रहते थे .वही उनके पड़ोस में राम कुमार राजभर की रिहायशी झोपड़ी भी जलने लगी .राम कुमार राजभर दोनों पैरों से दिव्यांग हैं .उनकी पत्नी गिरजा राजभर भी दिव्यांग हैं .दोनों को किसी तरह उनके सहोदर छोटे भाई मुन्ना राजभर संजय राजभर ने घर से बाहर निकाला, तब तक पूरा घर एवं गृहस्थी जलकर राख में बदल गई.
घटना का कारण ज्ञात नहीं हो सका .घटना के बाद परसिया ग्राम सभा के ग्राम प्रधान नागेंद्र प्रताप सिंह उर्फ कल्टू घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को प्रति परिवार ₹2000 की राशि प्रदान की ताकि जीवन पटरी पर चल सके.
मंगलवार को सुबह आग लगी की खबर सुनते ही सदर विधानसभा क्षेत्र के नेता ओमप्रकाश तिवारी घटनास्थल पर अपने सहयोगियों के साथ पहुंचे और पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई उन्होंने आश्वासन दिया कि आग से प्रभावित लोगों को हर प्रकार की मदद पहुंचाई जाएगी.
(दुबहर से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)