खरिका की पासवान बस्ती में आग ने कहर बरपाया

शिवपुर सेमरा के कटान विस्थापितों का पीछा दुर्भाग्य ने कल्याणपुर तक किया 

रेवती (बलिया)। स्थानीय थाना अंतर्गत खरिका ग्राम सभा के कल्याणपुर गांव की पासवान बस्ती में रविवार की भोर लगी आग से पांच लोगों की एक दर्जन रिहायशी झोपड़ियां व घर में रखा सारा सामान जल कर नष्ट हो गया. रविवार को तड़के 3 बजे अज्ञात कारणोंसे लालबच्चा पासवान की झोपड़ी से आग की लपटें निकलने लगी, जो देखते देखते पूरी बस्ती में फैल गई. आसपास के लोगों के लाख प्रयास के बावजूद लाल बच्चा की तीन झोपड़ियां,एक खोप, तीन हजार नगदी, शिवदयाल पासवान की दो झोपड़ियां, 51 सौ नगद, पंकज पासवान की दो झोपड़ियां, सिलाई मशीन, जयराम की तीन झोपड़ियां, अंकित व मोतीलाल पासवान एक-एक झोपड़ियां उसमें रखा सारा सामान जल कर राख हो गया. प्रभावित परिवार कटान विस्थापित शिवपुर सेमरा के निवासी है. घाघरा के कटान से विस्थापित होकर यहां कल्याणपुर में बसे हुए है.
खरिका के प्रधान प्रतिनिधि बृज कुमार सिंह द्वारा तात्कालिक सहायता स्वरूप पीड़ित परिवारों को भोजन के लिए खाद्यान्न सहित प्लास्टिक के तिरपाल की व्यवस्था करवाई गयी है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’