![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
बेल्थरारोड. स्थानीय आदर्श नगर पंचायत के सीएचसी सीयर के समीप सोमवार की देर रात अज्ञात कारणों से लगी एक मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान में लगी आग से दुकान में हजारों रुपये मूल्य का सामान जल कर हुआ खाक हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका।
बेल्थरारोड नगर पंचायत के अमुर्तानी मोहल्ला निवासी जुल्फिकार की सीएचसी सीयर के समीप मोबाइल रिपेयरिंग की एक दुकान है। हररोज की भांति सोमवार की देर शाम वह अपनी दुकान बंद कर घर चला गया। रात में लगभग 9:30 बजे करीब दुकान से धुआं निकलते देखा तो स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दुकान संचालक को दी। सूचना मिलते ही वह अपने दुकान पर पहुंच गया तथा लोगों की मदद से आग पर काबू पाने में सफल रहा परन्तु तब तक दुकान में रखा हजारों रूपए मूल्य का सामान जल चुका था।
आग लगने का कारणों का पता नहीं चल पाया है। जैसी ही इस घटना के बारे में व्यपार मंडल को पता चला व्यपार मंडल के अध्यक्ष व्यापारी नेता प्रशांत कुमार मंटू ने शासन से पीड़ित दुकानदार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।
(सीयर से उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)