बोरी के गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान

Fire breaks out in sack warehouse, loss worth lakhs
बोरी के गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान

 

बलिया. फेफना थाना क्षेत्र के कटरिया गांव स्थित एक बोरी के गोदाम में मगंलवार की रात करीब 2 बजे अज्ञात कारणो से आग लग गई. जिससे लाखों रुपए के बोरी जलकर राख हो गई.

इसके अलावा पेड़ पौधे एवं साइकिल भी जलकर राख हो गए. सूचना मिलते ही गोदाम मालिक मौके पर पहुंचा और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. मौके पर पहुंचे फायर बिग्रेड के जवानों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आपको बता दें कि बनरही स्थित उद्योग क्षेत्र में आशीष अग्रहरी की श्रीराम इकबाल अग्रहरि इंटरप्राइजेज नाम से कंपनी है.

जिसमें बोरियों को तैयार किया जाता है. जबकि आशीष अग्रहरी की कटरिया जाने वाले मार्ग पर बोरी का गोदाम है. जिसमें अज्ञात कारणो से मगंलवार की रात्रि आग लग गई.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

जिसमें लाखों रुपए की बोरी जलकर राख हो गई. इसके अलावा पेड़ पौधे व साइकिल भी जल गए. गोदाम का पूरा फील्ड राख में तब्दील हो चुका था. आग की लपटे इतनी ऊंची ऊंची उठ रहे थे कि कोई भी उसे बुझाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था.

  • आशीष दुबे की रिपोर्ट
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE