रेवती(बलिया)। थाना अंतर्गत भोपालपुर पश्चिमी गांव में बुधवार को अपराह्न एक बजे के लगभग खाना बनाते समय चूल्हें की चिंगारी से आग लग गई. जिसमें दो परिवारों के पांच रिहायशी मढ़हें व घर गृहस्थी का सारा सामान सहित हजारों रूपये संपति जलकर नष्ट हो गयी.
बुधवार को कमला पांडेय के घर खाना बन रहा था. परिवार के पुरूष सदस्य खेत में गये हुए थे. इसी बीच चूल्हें की चिंगारी से अचानक मढ़हें में आग पकड़ लिया. जो देखते-देखते आस पास घरों मे फैल गया. गांव वालों के काफी प्रयास के बावजूद कमला पांडेय व भिखारी पांडेय के पांच मढ़हे उसमें रखा घर गृहस्थी का सारा सामान सहित हजारों रूपये संपति जलकर नष्ट हो गयी. प्रभावित परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है. मौके पर पहुंचे ग्रामवासी व सपा नेता अजीत चौधरी द्वारा पीड़ित परिवार के लिए सायं को भोजन व खाद्यान की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है.