दहेज के लिए शादी तोड़ने पर रिपोर्ट दर्ज

रसड़ा (बलिया) | कोतवाली क्षेत्र के कोप गांव में दहेज़ के लिए शादी तोड़ने पर लड़की के पिता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने छह लोगों पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल में जुट गयी है.

बलिया कोतवाली क्षेत्र के रामपुर महावल निवासी संजय सिंह ने कोतवाली में दिए गए तहरीर में आरोप लगाया है कि उन्होंने अपनी पुत्री की शादी कोतवाली क्षेत्र के कोप निवासी वशिष्ठ नरायन सिंह के पुत्र प्रशान्त कुमार सिंह से तय की थी. प्रशान्त पटना (बिहार) में केन्द्रीय जांच एजेंसी में आडिटर के पद पर कार्यरत है. अपनी पुत्री की शादी दस लाख रुपये में तय की थी, परन्तु तय रकम के बाद एक कार की भी मांग की जाने लगी है. पुलिस ने प्रशान्त कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, रीता सिंह, नीलम सिंह, रामपूजन सिंह, शैलेन्द्र सिंह के विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और कार्रवाई में जुट गयी है.

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’