इलाहाबाद में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य पर आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में  एफआईआर दर्ज करने का आदेश उप जिला निर्वाचन अधिकारी एमके राय ने दिया है. इस मामले में सिविल लाइन्स थाने में केशव प्रसाद मौर्य के एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

23 फ़रवरी को उन्होंने ज्वाला देवी इंटर कॉलेज पर बने बूथ पर अपना वोट डाला था. उस दौरान मौर्या ने अपने जैकेट पर कमल का स्टीकर लगा रखा था.  कमल भाजपा का चुनाव चिन्ह है. नियम के तहत वोटिंग के दौरान शब्दों, हावभाव और संकेत का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. इस पर विपक्षियों ने विरोध दर्ज कराया था. मौर्या ने बाद में स्टीकर को जैकेट से हटा दिया था. कहा कि ऐसा गलती से हो गया. उन्होंने जानबूझकर ऐसा नहीं किया. आदेश के बाद मौर्या ने कहा कि सफाई देने के बाद भी यदि चुनाव आयोग कार्रवाई करता है तो कानून और नियम के तहत जवाब दिया जायेगा.

Read These:
आलू के खेत में उतारना पड़ा आजम खान के हेलीकॉप्टर को
महाशिवरात्रि पर शिवालयों में उमड़ा हुजूम, गूंजे घंटे घड़ियाल
भाजपा से निकाले गए अरविंद कुमार राय व केतकी सिंह
वोटरों की खामोशी प्रत्याशियों की नींद उड़ा रही है
समारोह पूर्वक मनाया गया बैंक का 75 वां स्थापना दिवस

Follow Us On :

https://www.facebook.com/BalliaLIVE/
https://twitter.com/ballialive_

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’