मास्क नहीं पहनने वालों से अभियान चलाकर वसूला जुर्माना

बैरिया (बलिया) से वीरेंद्र नाथ मिश्र

शासन के निर्देश के अनुपालन में जगह-जगह पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बिना मास्क पहने वाहन लेकर आने जाने वालों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. वहीं दो से अधिक लोगों के दोपहिया वाहन पर बैठे पाए जाने पर उनका वाहन सीज कर दिया गया और बिना मास्क वालो पर सौ रुपये का जुर्माना किया गया.

इसे भी पढ़ें – सरयू के छाड़न में नहाते वक्त गहरे पानी में समाया युवक

बैरिया त्रिमुहानी पर उपजिलाधिकारी सुरेश कुमार पाल और कोतवाल संजय त्रिपाठी द्वारा चेकिंग अभियान चलाकर 50 लोगों से मास्क न पहनने के कारण 100-100 रुपये का जुर्माना वसूला गया.

दूसरी तरफ दोकटी थाने के बगल में ब्लाक मोड़ पर उपनिरीक्षक चंद्रशेखर सिंह द्वारा चेकिंग अभियान के क्रम में एक दर्जन लोगों से मास्क नही पहनने के कारण 100-100 रुपये का जुर्माना वसूला गया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’