मथौली बाबा क्रिकेट प्रतियोगित का फाइनल

बलिया.मंगलवार को पुरास नर्सरी के मैदान में फाइनल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन टीम अखार और द्वाबा एकादस के बीच खेला गया.
प्रतियोगिता का उदघाटन फिता काटकर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बेलहरी अजय कुमार पाण्डेय एवं विशिष्ट अतिथि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के प्रतिनिधि टुना सिंह द्वारा किया गया.

विजेता टीम अखार एकादस एवं उप विजेता टीम द्वाबा एकादस को शील्ड एवं अंग वस्त्र तथा विजेता टीम को 2100/- नगद पुरस्कार तथा उप विजेता टीम को 1100/- नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज अखार एकादस के लिशु सिंह को प्रदान किया गया.
कमेटी के अध्यक्ष अश्विनी तिवारी और उपाध्यक्ष मनीष यादव के साथ इनके सहयोगी रहे अरबाज खान एवं गांव व क्षेत्र के सम्मानित जनता ने टुर्नामेंट को सफल बनाने में अपना योगदान दिया.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’