स्वच्छता के लिए जागरूकता लानी हो तो गेम चेंजर साबित होगी फिल्म प्रदर्शनी

रेवती (बलिया)। नेहरू युवा केंद्र, बलिया के तत्वावधान में स्वच्छ भारत ग्रीष्मकालीन इंटर्नशीप कार्यक्रम के तहत ग्राम सभा हरिहा कलां में युवा सेवा संस्थान के युवाओं द्वारा स्वच्छता पर फ़िल्म प्रदर्शनी तथा प्लास्टिक मुक्त गांव बनाने हेतु कपड़े के झोला बाटकर जागरूक किया गया.

अध्यक्ष अंकु गुप्ता ने बताया कि अगर ग्रामीण इलाकों में स्वच्छता का जागरूकता लाना है तो फ़िल्म प्रदर्शनी गेम चेंजिंग काम कर सकता है. इस लिए फ़िल्म प्रदर्शनी बहुत बढ़िया माध्यम है. फ़िल्म प्रदर्शनी में प्लास्टिक मुक्त, ट्विन पिट्स शौचालय अक्षय कुमार की फ़िल्म तथा जलसंकट की समस्याओं पर प्रकाश डाला गया. यह कार्यक्रम पिछले दो महीनों से नुक्कड़ नाटक, स्वच्छता अभियान, फ़िल्म प्रदर्शनी, प्लास्टिक मुक्ति गांव, रैली, ट्विन पिट शौचालय आदि कार्यक्रम चलाकर लोगों को जागरूक किया गया. कार्यक्रम में जूनियर इंजीनियर दीपक मिश्रा, अध्यापक संजीत वर्मा, अध्यक्ष अंकु गुप्ता, राजू साह, कौशल, दिलीप, डोलू तथा विशाल संख्या में युवा तथा ग्रामीण उपस्थित रहे.

Film exhibition will prove to be a game changer if awareness is brought about for cleanliness. #Reoti #Hariharkala #Ballia #NYK

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’