नगरा में बारात में डांसर से छेड़खानी को लेकर वर और कन्या पक्ष के लोगों में मारपीट, एक गंभीर

नगरा,बलिया. नगरा बाजार के सिकंदरपुर रोड स्थित एक मैरिज हाल में शुक्रवार की रात वैवाहिक समारोह के दौरान डांसर से छेड़खानी को लेकर मारपीट हो गई। घराती व बराती में जमकर लाठी डंडे व लात-घूंसे चले। मारपीट में घराती पक्ष के 20 वर्षीय संदीप सैनी गंभीर रूप से घायल हो गया। लोग उसे तुरन्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए,जहां के चिकित्सक ने गंभीर स्थिति देख रेफर कर दिया।

परिजन घायल युवक को मऊ के निजी चिकित्सालय में ले गए जहां उपचार चल रहा है। पुलिस ने वर पक्ष के चार युवकों को हिरासत में लेकर शांतिभंग में चालान कर दिया।

नगरा में मऊ जिले के आदर्श नगर, मधुबन से बारात आई थी। गड़वार मोड़ निवासी कन्या पक्ष के लोग मैरिज हाल में वर पक्ष की खूब आवभगत किए। इसके बाद सडक पर ही डीजे पर नृत्य शुरु हो गया। घराती पक्ष के कुछ युवक नर्तकी को छेड़ने लगे। यह बात वर पक्ष को नागवार लगी। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया। दोनों पक्षों में मारपीट शुरु हो गई। जमकर लात-घूसे व डंडे चले।

इसी दौरान वर पक्ष के युवकों ने संदीप सैनी की जमकर पिटाई कर दी। उसका सिर फट गया। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बवालियों को खदेड़ा। वर पक्ष के चार युवकों अमित, अंकित, अंकुल, अमन को गिरफ्तार कर लिया। मारपीट के बाद किसी तरह से शादी की रस्म पूरी हुई।

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

(नगरा से संतोष द्विवेदी की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE