

सुखपुरा (बलिया)।कस्बे व आसपास के उत्साही युवकों ने गुरुवार शाम को जुलूस निकाला. उसके बाद चौराहा पर नवाज शरीफ का पुतला दहन किया गया. स्टेट बैंक सुखपुरा से दर्जनों उत्साहित युवक हाथों मे पाकिस्तान मुर्दाबाद, नवाज शरीफ मुर्दाबाद का नारा लगते हुए सुखपुरा कस्बे मे जुलूस निकला. सुखपुरा चौराहा पर पहुंच कर नवाज शरीफ का पुतला दहन किया गया. इस मौके पर अभिजीत तिवारी, निशान्त सिंह, अखंड प्रताप, बशन्त सिंह, प्रकाश उपाध्याय, राजेश, राहुल, अभय सिंह,पप्पू यादव, जयराम वर्मा आदि लोग शामिल रहे.
