जमकर चले लाठी डंडे, दो युवतियों सहित चार घायल

​सिकंदरपुर (बलिया)। क्षेत्र के नई बस्ती गांव में नाली के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडा व ईंट चले. जिसमें दो लड़कियों सहित चार लोग घायल हो गए. एक पक्ष ने मनियर थाने में तहरीर दे दिया है, जबकि दूसरा पक्ष बलिया गया है. गांव के रामाश्रय व हरिकिशुन के मध्य नाली को लेकर काफी दिनों से विवाद चला आ रहा है. शुक्रवार की शाम को उसी को लेकर दोनों पक्षों में पहले कहासुनी हुई. उसके बाद जमकर मारपीट शुरू हो गई. जिसमें अभय कुमार (21) पुत्र रामाश्रय,  रमिता (16) पुत्री रामआसरे, अनीता(18) पुत्री रामाश्रय व हरेकृष्ण (42) गंभीर रूप से घायल हो गए. बाद में गांव के कुछ लोग मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को किसी प्रकार शांत कराया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’