सिकंदरपुर (बलिया)। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्षेत्र के सीवानकला गांव में शनिवार को महावीरी झंडा का जुलूस धूमधाम से निकला जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों नर-नारियों ने भाग लिया. सिवान कला गांव के काली मंदिर से जुलूस की शुरुआत डॉ. एमआर चौहान के वैदिक मंत्रोचार के बाद भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष माधव प्रसाद गुप्ता एवं खरीद मंडल अध्यक्ष गणेश सोनी ने फीता काटकर किया.
जुलूस में भिन्न-भिन्न प्रकार की झांकियां सजाई गई थी, जिसमें सबसे मनमोहक झांकी राम मंदिर का था. जिसकी अगुवाई बजरंगबली कर रहे थे. वहीं जुलूस के दौरान युवाओं ने विभिन्न प्रकार के करतब दिखा कर लोगों को तालियां बजाने को विवश कर दिया. जुलूस के शुरू में ऊंट, हाथी तथा घोड़े चल रहे थे तथा उसके पीछे करतब दिखाता युवाओं का समूह था. जगह-जगह पर जुलूस के ऊपर गांव की महिलाओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. वहीं ग्रामीणों द्वारा रास्ते में शरबत एवं पानी की व्यवस्था की गई थी. आनंद प्रताप चौहान, रामप्रवेश चौहान, रामायण गुप्ता, सुनील गुप्ता, बजरंगी चौहान, लाल बचन शर्मा आदि उपस्थित रहे.